कम्प्यूटर (संगणक)

कम्प्यूटर

    कंप्यूटर एक इलेक्ट्राॅनिक संसाधन युक्त है, जो उच्च गति, सटीकता तथा यथार्थता के साथ काफी आंकड़ों को पढ़ तथा लिख, गणना तथा तुलना, संचित तथा संसाधन कर सकता है।
    यह संचित प्रोग्राम अवधारणा पर काम करता है।
    यहट्रांजिस्टर, रेसिस्टर (प्रतिरोधक), डायोड तथा सर्किट का प्रयोग करता है।
-    कम्प्यूटर के प्रमुख तकनीकी कार्य चार प्रकार के होते हैं-
    (1)    डाटा का संकलन तथा निवेशन (Collection and Input)
    (2)    डाटा का संचयन (Storage)
    (3)    डाटा संसाधन (Processing)
    (4)    डाटा/इन्फाॅर्मेशन (Information) का निर्गम या पुनर्निर्गमन (Retrieval)।

कम्प्यूटर रचना

इनपुट युक्ति

    सामग्री जिसे कम्प्यूटर में संसाधित किया जाना होता हैद्व को इस युक्ति के जरिए प्रविष्ट किया जाता है; जैसे-की बोर्ड (कुंजी पटल), आॅप्टिकल कैरेक्टर रीडर, मार्क रीडर, मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर।

आउटपुट युक्ति

    संसाधित परिणामों को इन युक्तियों के जरिए प्रणाली से पुनः प्राप्त किया जाता है, जैसे-वीडियो डिस्पले यूनिट(दृश्य प्रदर्शक इकाई), प्रिंटर (मुद्रक), प्लोटरस्।

सी.पी.यू.

    केन्द्रीय संसाधन इकाई कम्प्यूटर के सभी कार्यों को समेकित तथा संयोजित करके सम्पूर्ण प्रणाली को नियंत्रित करती है। यह कुंजीपटल जैसी विभिन्न इनपुट युक्तियों द्वारा उसको जारी अनुदेशों का पालन करता है तथा प्रिंटर जैसी विभिन्न बाह्य युक्तियों के लिए आउटपुट को संयांजित करता है।

ए.एल.यू.

    यह कम्प्यूटर के अंकगणितीय व तार्किक कार्यों को करने के लिए उत्तरदायी है। अंकगणितीय कार्य संख्या की तुलना करने तथा ‘कम’, ‘बराबर’ एवं ‘अधिक’ को शामिल करने के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं।

Comments